Delhi Capitals, who started the tournament with a bang, now stares at a gloomy picture after suffering four straight losses. They need one more win to seal the play-offs berth in their final group match against Royal Challengers Bangalore on Monday.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का रोमांच इन दिनों यूएई में चल रहा है, टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे तो वही कुछ अंतिम चरम में दमदार खेल दिखा रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट के पहले चरण में जिस फॉर्म में थे, आईपीएल के दूसरे चरण में उनके बल्ले से वैसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। पृथ्वी शॉ के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया लेकिन वो भी अपने प्रदर्शन से छाप नहीं छोड़ सके। मुंबई के खिलाफ मैच में एक बार फिर शॉ को मौका दिया गया लेकिन इस बार भी वो फ्लॉप रहे। उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग से सीखने की सलाह दी है।
#IPL2020 #PrithviShaw #SanjayManjrekar